यूपी बोर्ड: जिले में शुरू हुई प्री बोर्ड की लिखित व प्रायोगिक परीक्षाएं

मिर्जापुर। फरवरी का दूसरा पखवाड़ा शुरू हो गया है। यूपी बोर्ड के निर्देशानुसार जिले के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10 व 12 की प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। संभावना जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती हैं। जिले में इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 63860 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में 35452 तथा इंटरमीडिएट में 28408 परीक्षार्थी इस बार पंजीकृत हुए हैं। इनके लिए जिले के 113 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी परीक्षाएं सीसीटीवी व वायस रिकार्डर की निगरानी में होंगी। 





हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षाएं सबसे पहले राजकीय इंटर कॉलेज में शुरू हो चुकी है। अन्य माध्यमिक विद्यालयों में भी सोमवार से प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। जिले के माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 6000 शिक्षकों की ड्यूटी इस बार बोर्ड की परीक्षा में लगाई जा सकती है। इसके लिए बोर्ड ने निर्देश दिया था कि सभी विद्यालय अपने संस्थान के शिक्षकों की सूची विषय वार बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड करें। इसमें राजकीय, अनुदानित एवं वित्तविहीन विद्यालयों के सभी शिक्षक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जिले में इनकी अनुमानित संख्या लगभग 6000 है। इन्हीं शिक्षकों में से बोर्ड की परीक्षा में कक्ष निरीक्षक, उड़ाका दलों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। कुछ जगह शेष है। जो कि सोमवार से शुरू हो जाएंगी। सभी तैयारियां पूरी हैं। जैसे ही बोर्ड का निर्देश होगा। टाइम टेबल के अनुसार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं संचालित की जाएंगी।