प्रयागराज: कस्तूबरा विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्तियों में धांधली उजागर हुई है। न्यायालय के आदेश पर हुई उच्चस्तरीय जांच में एक ही जिले मे आधा दर्जन फर्जी नियुक्तियों के प्रकरण सामने आए हैं। साथ ही शासन ने बलिया में तैनात रहे तीन पूर्व बीएसए के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है।
बेसिक शिक्षा विभाग बलिया के अधिवक्ता संजय चतुर्वेदी ने सचिव बेसिक शिक्षा अनामिका सिंह की ओर से हाईकोर्ट में प्रस्तुत व्यक्तिगत हलफनामे के साथ जांच रिपोर्ट का हवाला देकर न्यायालय को बताया कि 22 जनवरी 2021 के हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार राज्य परियोजना निदेशक को सरकार ने जांच सुपुर्द की थी। शिक्षकों की नियुक्तियों में धांधली सामने आने के बाद वर्ष 2011 से 2016 के बीच बलिया में कार्यरत रहे तीन बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पूर्व में बलिया के कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन के पद पर कार्यरत रुचि सिंह कि याचिका पर सुनवाई करते हुए कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्तियों में धांधली की उच्च स्तरीय जांच कराने का निर्देश दिया था।