पोषणयुक्त चावल से सुधरेगी बेसिक के बच्चों की सेहत

एटा। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बच्चों के लिए पकने वाले मध्याह्न भोजन में पोषणयुक्त (फोर्टिफाइड) चावल शामिल किया जाएगा। आयरन और विटामिन बी की प्रचुर मात्रा वाले इस चावल से बच्चों की सेहत सुधरेगी और कुपोषण से मुक्ति मिलेगी।





जिले में 1800 बेसिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाती है। इन विद्यालयों में शिक्षारत 1.67 लाख बच्चों को अब तक सामान्य चावल ही खिचड़ी आदि के रूप में दिया जाता था। अब सरकार ने बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए फोर्टिफाइड चावल खाने में दिए जाने के आदेश कर दिए हैं। इस चावल में आयरन, विटामिन-बी, फोलिक एसिड जैसे तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। इससे बच्चे कुपोषण के शिकार नहीं होते। फोर्टीफाइड चावल विशेष तकनीक से तैयार किया जाता है और पहली बार परिषदीय स्कूल के बच्चों को पोष्टिक आहार में इस चावल को शामिल किया जा रहा है।
जिला समन्वयक एमडीएम अमित चौहान ने बताया कि फोर्टीफाइड चावल मध्याह्न भोजन में शामिल करने के आदेश मिले हैं। इस चावल का उठान सप्ताह भर में होने की उम्मीद है। इसके बाद बच्चों को एमडीएम में यह चावल दिया जाएगा।