रामपुर कारखाना स्वीप के तहत शनिवार को सिरिसिया नंबर एक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर ब्लॉक स्तरीय मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। विद्यालय परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी रोहित पांडेय ने शिक्षकों और ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी रोहित पांडेय ने कहा कि मतदान हमारा राष्ट्रीय धर्म है। बिना डर और लालच के, अपना वोट देकर प्रदेश में सरकार बना सकते हैं। ग्राम प्रधान राकेश पासवान ने कहा कि मतदान में इस बार जिले को प्रथम स्थान पर लाना है। इसके बाद शिक्षकों और ग्रामीणों ने मतदान की शपथ ली। शिक्षकों ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। इस दौरान प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार राय, सरफुद्दीन अंसारी, नरेंद्र कुमार, भोला चौधरी, श्रीराम गुप्ता, आशुतोष यादव, सुनीता सिंह, स्मिता श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, हृदयानंद भारती आदि शिक्षक उपस्थित रहे।