आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय में B.ed 2004-5 अवमानना याचिका प्रकरण की सुनवाई हुई। आज माननीय कोर्ट ने समस्त याचिकाकर्ताओं को विद्यालय में ज्वाइन कराने के आदेश उत्तर प्रदेश सरकार को जारी कर दिए हैं। सरकार की ओर से पेश ऐश्वर्या भाटी के आर्गुमेंट पर कोर्ट द्वारा यह कहा गया कि यदि आप इस तरह की कार्रवाई करते रहेंगे तो आप लोग मुख्य याचिका में अपना पक्ष रखने का अधिकार खो देंगे।
अतः आप को निर्देशित किया जाता है पहले आप contempt की समस्त कार्रवाई पूर्ण कर कोर्ट को एक माह के अंदर अवगत कराएं तथा समस्त प्रदेश के सभी अध्यापकों को 2 सप्ताह के अंदर सेवा में वापस लेकर अग्रिम आदेश तक नियमित वेतन प्रदान करें तथा इनके खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्यवाही न करें।
अतः आप को निर्देशित किया जाता है पहले आप contempt की समस्त कार्रवाई पूर्ण कर कोर्ट को एक माह के अंदर अवगत कराएं तथा समस्त प्रदेश के सभी अध्यापकों को 2 सप्ताह के अंदर सेवा में वापस लेकर अग्रिम आदेश तक नियमित वेतन प्रदान करें तथा इनके खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्यवाही न करें।