बेसिक स्कूल के दो शिक्षकों और बैंककर्मी समेत 38 कोरोना संक्रमित

 

तीन शिक्षकों और बैंककर्मी समेत 38 संक्रमित

बरेली। आरटीपीसीआर ट्रेनेट, एंटीजन से प्राप्त 2681 सैंपल की जांच रिपोर्ट में शुक्रवार को 38 लोग संक्रमित मिले। इसमें बेसिक स्कूल की दो



शिक्षिका, बि श प मंडल इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रथमा बैंक, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कोऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी, एसआरएमएस का डॉक्टर, सिंचाई विभाग के इंजीनियर, फतेहगंज ब्लॉक का कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य लोग शामिल हैं। जिले में अब 284 सक्रिय संक्रमित हैं। उधर, कोरोना टीकाकरण के क्रम में शुक्रवार को 15 पार के 5543 किशोरों/युवाओं को वैक्सीन की पहली, 18866 लोगों को दूसरी डोज लगी। 901 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई।