इलाहाबाद हाईकोर्ट की इलाहाबाद और लखनऊ पीठ दोनों जगह पर 28 फरवरी को अवकाश रहेगा। यह आदेश हाईकोर्ट ने शुक्रवार को लिया है।
हाईकोर्ट के संयुक्त रजिस्ट्रार कृष्ण स्वरूप धर द्विवेदी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 27 फरवरी को रविवार होने से हाईकोर्ट बंद रहेगा जबकि एक मार्च का महाशिवरात्री की वजह से छुट्टी रहेगी। इस वजह से 28 फरवरी को हाईकोर्ट बंद किया जा रहा है। 28 फरवरी की जगह सात मई को शनिवार को कामकाज होगा।