बड़ी कार्यवाही: प्रशिक्षण में अनुपस्थित 244 कर्मचारियों का रोका वेतन

लखनऊ।

मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दूसरे चरण में शनिवार से पोलिंग पार्टी के चारों कर्मियों का एक साथ प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस दौरान दो पालियों में 660 पोलिंग पार्टियों के 2640 कर्मियों का प्रशिक्षण तय था। प्रशिक्षण के पहले ही दिन 244 मतदान कर्मी प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहे। इन कर्मचारियों का प्रशिक्षण की तारीख का वेतन आग्र्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है।






केकेसी डिग्री कॉलेज में दूसरे चरण के प्रशिक्षण के पहले दिन पोलिंग पार्टियों से 56 पीठासीन अधिकारी, 46 मतदान अधिकारी प्रथम, 36 मतदान अधिकारी द्वितीय व 106 मतदान अधिकारी तृतीय गायब रहे। इनमें सबसे अधिक नगर निगम,आरडीएसओ, महालेखाकार कार्यालय व बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। प्रभारी अधिकारी कार्मिक व एडीएम (एलए) संदीप गुप्ता ने बताया कि गैरहाजिर कर्मियों को 14 तक केकेसी में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। अगर 14 को हाजिरी नहीं लगाते तो प्रशिक्षण के दिन का वेतन रोकते हुए इनके खिलाफ एफआईआर लिखायी जाएगी। यही नहीं अनुपस्थित कर्मियों के विभागाध्यक्षों को इनका प्रशिक्षण के दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने को कहा गया है।