बरेली : चुनाव में एक-एक कर्मचारी की दो-दो जगह ड्यूटी लगा दी। कुछ शिक्षकों को पीठासीन अधिकारी के साथ बीएलओ की जिम्मेदारी भी दे दी।
ट्रेनिंग लेने पहुंचे कर्मचारियों ने अधिकारियों को अपनी परेशानी बताई। हालांकिअधिकारियों एक ड्यूटी कटाने की बात कही है। क्यारा ब्लॉक के शिक्षकभूपेंद्र नाथ को पीठासीन अधिकारी बनाया है। उनकी ड्यूटी बतौर बीएलओ बैनीपुर स्कूल में लगाई गई है। इस तरह की शिकायत कई और शिक्षकों ने भी की। वहीं मंगलवार को 1701 चुनाव कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। तीन दिन में 5647 चुनाव कर्मी मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।