चुनाव में गैरहाजिर शिक्षकों समेत 16 कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज

बदायूं। विधानसभा चुनाव में गैरहाजिर रहे प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, लेखाकार, शिक्षामित्र और सफाई कर्मचारी समेत 16 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। चुनाव में इनकी ड्यूटी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय के रूप में लगाई गई थी लेकिन यह कर्मचारी चुनाव सामग्री लेकर पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंचे। इससे सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें रिजर्व में रखे गए कर्मचारियों को चुनाव में भेजना पड़ा।


रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा 116 शेखूपुर के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त कराने के लिए मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के दौरान बार-बार अनाउंस किया गया कि मतदान कर्मी आएं और चुनाव सामग्री लेकर पोलिंग बूथ पर रवाना हों। इसके बावजूद ये मतदान कर्मी नहीं आए। इससे पोलिंग पार्टियों को रवाना करने में देरी हुई। साथ ही विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।

इधर, चुनाव में शिक्षामित्र मोहम्मद इरफान अली, सहायक अध्यापक रेशु कुमारी, लेखराज सिंह, लेखाकार कमल कुमार, प्रधानाध्यापक निमिषा राठौर, सहायक अध्यापक प्रीति राय, नगर पालिका परिषद जोगीपुर के अनुचर मोहम्मद इमरान, बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाकार दिनेश कुमार शर्मा, सहायक अध्यापक संजू, नवींद्र कुमार शर्मा, अनुपम यादव, सफाई कर्मचारी मुन्ने, शिक्षामित्र रश्मि मिश्र, सहायक अध्यापक नसरत जमाल, नीलम और अनुदेशिका गिरिजा कुमारी आदि गैरहाजिर रहे। इनकी ड्यूटी क्रमश: पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय के रूप में लगाई गई थी। पोलिंग पार्टियां रवाना होने के बाद सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। तब इनके खिलाफ कार्रवाई कराई गई है।
-
विधानसभा चुनाव में कुछ कर्मचारी गैरहाजिर रहे थे। इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसकी विवेचना कराई जा रही है। इस दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
- प्रवीन सिंह चौहान, एसपी सिटी