प्रशिक्षण के बाद 1550 कर्मचारियों ने डाले वोट


प्रयागराज:चुनाव प्रशिक्षण के पहले दिन 33 फीसदी कर्मचारियों ने मतदान किया। दोनों प्रशिक्षण केंद्रों में कुल 1550 कर्मचारियों ने वोट किया।

पहले दिन प्रशिक्षण के लिए कुल 4800 कर्मचारी बुलाए गए थे। इसमें 4664 कर्मचारी उपस्थित हुए और 1550 ने मतदान किया।अभी प्रशिक्षण 22 फरवरी तक दिया जाएगा। कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान किसी भी दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी व पीडीए सचिव अजीत सिंह ने बताया कि जो कर्मचारी बचे हैं वो आने वाले दिनों में फॉर्म 12 देकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं।