वाराणसी के 10 बूथों को बदलने के प्रस्ताव को केंद्रीय चुनाव आयोग ने दी मंजूरी, जाने कौन सा विद्यालय हुए परिवर्तन


वाराणसी : आयोग ने जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से भेजे गए दस बूथों के बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में एक, वाराणसी दक्षिणी में दो व कैंटोमेंट में सात पूर्व निर्धारित मतदेय स्थल में बदलाव हुए हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रण विजय सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र शिवपुर में मतदेय स्थल संख्या 58 जूनियर हाई स्कूल बालिका विद्यालय मढ़वा कक्ष संख्या 02 के स्थान पर अब यहां के वोटर 58 जूनियर हाई स्कूल बालिका विद्यालय मढ़वा कक्ष संख्या 02 व 58-अ जूनियर हाई स्कूल बालिका विद्यालय मढ़वा कक्ष संख्या 03 में वोटिंग कर सकेंगे।


इसी प्रकार वाराणसी दक्षिणी के पूर्व में निर्धारित मतदेय स्थल संख्या 117 नगर निगम जोन कार्यालय, बेनियाबाग कक्ष संख्या तीन के स्थान पर 117 नगर निगम जोन कार्यालय, बेनियाबाग कक्ष संख्या तीन, 117-अ नगर निगम जोन कार्यालय, बेनियाबाग कक्ष संख्या-चार, 190 ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल कज्जाकपुरा कक्ष संख्या एक के स्थान पर 190 ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल कज्जाकपुरा कक्ष संख्या एक व 190-अ आक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल कज्जाकपुरा कक्ष संख्या छह में मतदान की व्यवस्था रहेगी। वाराणसी कैंटोमेंट में सबसे अधिक सात बूथों में बदलाव हुआ है। इसमें पूर्व में निर्धारित मतदेय स्थल संख्या 78 कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज कक्ष संख्या-3 के स्थान पर 78 कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज कक्ष संख्या तीन व 78-अ कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज कक्ष संख्या छह होगा। वहीं 80 कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज कक्ष संख्या-पांच के स्थान पर 80 कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज कक्ष संख्या 5 व 80-अ कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज कक्ष संख्या 7, 176 हमीदिया मदरसा पुलिस चौकी के पास बजरडीहा कक्ष संख्या-तीन के स्थान पर अब 176 हमीदिया मदरसा पुलिस चौकी के पास बजरडीहा कक्ष संख्या तीन व 176-अ हमीदिया मदरसा पुलिस चौकी के पास बजरडीहा कक्ष संख्या छह में वोट कर सकेंगे। इसी प्रकार 189 मदरसा हनीफिया गौसिया बजरडीहा कक्ष संख्या एक के स्थान पर 189 मदरसा हनीफिया गौसिया बजरडीहा कक्ष संख्या एक व 189-अ मदरसा हनीफिया गौसिया बजरडीहा कक्ष संख्या छह पर वोटिंग, 190 मदरसा हनीफिया गौसिया बजरडीहा कक्ष संख्या दो के स्थान पर 190 मदरसा हनीफिया गौसिया बजरडीहा कक्ष संख्या-दो व 190-अ मदरसा हनीफिया गौसिया बजरडीहा कक्ष संख्या सात पूर्व में निर्धारित मतदेय स्थल संख्या 191 मदरसा हनीफिया गौसिया बजरडीहा कक्ष संख्या 3 के स्थान पर 191 मदरसा हनीफिया गौसिया बजरडीहा कक्ष संख्या 3 व 191अ मदरसा हनीफिया गौसिया बजरडीहा कक्ष संख्या 8 तथा पूर्व में निर्धारित मतदेय स्थल संख्या 192 मदरसा हनीफिया गौसिया बजरडीहा कक्ष संख्या 4 के स्थान पर 192 मदरसा हनीफिया गौसिया बजरडीहा कक्ष संख्या 4 व 192अ मदरसा हनीफिया गौसिया बजरडीहा कक्ष संख्या-नौ में वोट कर सकेंगे। आयोग ने इन बूथों को अनुमोदित कर दिया है।