परिषदीय स्कूलों की जांच में अनुपस्थित मिले 10 शिक्षक, तीन शिक्षामित्र

महराजगंज। जिला समन्वयक एमडीएम शैलेंद्र कुमार वर्मा ने शनिवार को नौतनवा क्षेत्र के आठ विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान 10 शिक्षक और तीन शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए को इनकी रिपोर्ट भेजकर वेतन रोकने की संस्तुति की गई है।


जिला समन्वयक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय राजाबारी में सुबह 9:15 बजे तक कोई उपस्थित नहीं था। शिक्षक राकेश प्रशिक्षण में गए थे, जबकि तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजाबारी बंद मिला। प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले। रसोइया भी गैरहाजिर मिली। प्राथमिक विद्यालय पिपरा में शिक्षक योगेंद्र सिंह व रसोइया अनुपस्थित मिली। शिक्षक समसुल हक देर से विद्यालय पहुंचे।

कंपोजिट विद्यालय देवघट्टी में शिक्षामित्र पूनम वर्मा गैरहाजिर मिलीं। प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में शिक्षामित्र वेदवती पाठक व शिक्षक सोनू भारती अनुपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरपुर खास में शिक्षक इंद्रकमल हस्ताक्षर बनाकर गैरहाजिर थे। प्राथमिक विद्यालय हरपुर खास में प्रभारी प्रधानाध्यापक अतुल उपाध्याय व शिक्षामित्र रामकृपाल भारती अनुपस्थित मिले।