यूपी में अभी ठंड से कुछ दिन और राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन तक यूपी में कोल्ड डे कंडिशन या शीत लहर चलने की संभावनाएं है. आज भी प्रदेश के कई जगहों पर कोहरे के साथ-साथ शीत लहर चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी से मौसम में बदलाव हो सकता है और तेज धूप निकल सकती है. हालांकि इस दौरान सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फनगर, मेरठ, बिजनौर और अमरोहा में इन दिनों ज्यादा ठंड पड़ रही है और आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की उम्मीद कम है. इस समय प्रदेश के लगभग सभी शहरों में सुबह में कोहरा का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर दिन में मौसम साफ हो जा रहा है. वहीं प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार है और ज्यादातर शहरों में एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में है।