प्रयागराज। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की है। संगठन का तर्क है कि प्रधानाचार्यों के चुनाव ड्यूटी में जाने पर विद्यालय की गतिविधियों को संचालित करने, मतदान केंद्र होने पर विद्यालय में बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि के इंतजाम करने में कठिनाई होती है।