प्रयागराज
नव नियुक्त अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) की निर्देशक डा. सुत्ता सिंह ने कहा कि शिक्षण कार्य को जीवंत करने की जरूरत बताई, क्योंकि उत्साह का ही नाम जीवन है।
सीमैट सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चक्र का शुभारंभ किया गया। इसमें 18 जिलों के 175 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है। सीमैट निदेशक ने कहा कि पर्यवेक्षणकर्ता के रूप में धैर्य के साथ सभी शिक्षकों संग बैठकर चर्चा करें मुख्य अतिथि इवि के पूर्व कुलपति प्रो. केएस मिश्र ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सफल क्रियान्वयन करने के लिए आवश्यक है कि शिक्षकों के के अंदर खोज, सहयोगपूर्ण, अधिगम आधारित पाठ्य योजनाएं विकसित करने पर जोर दिया जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा कार्यक्रम समन्वयक प्रभात मिश्र ने रखी। विभागाध्यक्ष डा. अमित खन्ना ने आभार जताया।