संस्कृत विद्यालयों में भी मिलेगा मध्याह्न भोजन

लखनऊ : प्रदेश के राजकीय व सहायताप्राप्त (एडेड) संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को मध्यान्ह भोजन मिलेगा। मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग से कक्षावार ब्योरा मांगा था। कक्षा छह, सात व आठ में पढ़ने वालों के लिए मध्यान्ह भोजन देने का आदेश जारी कर दिया गया है। करीब एक हजार विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन पकाने के लिए रसोइया भी रखे जाएंगे।


सूबे में मध्यान्ह भोजन योजना 2004 में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में लागू हुई थी। इसके बाद से लगातार योजना का दायरा बढ़ाया जाता रहा है। दो साल पहले इस योजना से मदरसों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को लाभांवित किया गया। अब इसे राजकीय व एडेड माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में लागू किया जा रहा है। योजना का लाभ कक्षा छह, सात व आठ में पढ़ने को ही योजना मिलेगा।