सावधान: व्हाट्सएप ग्रुप में राजनैतिक टिप्पणी करने पर बीएसए ने अध्यापक से मांगा स्पष्टीकरण

 

सावधान: व्हाट्सएप ग्रुप में राजनैतिक टिप्पणी करने पर बीएसए ने अध्यापक से मांगा स्पष्टीकरण 

सोशल मीडिया पर राजनीतिक टिप्पणी करना जिले के एक अध्यापक को महंगा पड़ गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने आरोपित शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।उधर, विभागीय अधिकारी के कदम से अध्यापकों में हड़कंप की स्थिति है।



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अध्यापकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिस पर विभाग की जानकारी देने के साथ ही उनसे अपेक्षित जानकारियां मांगी जाती है। उक्त ग्रुप पर ज्ञानपुर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर में तैनात प्रधानाध्यापक वंश नारायण यादव ने एक दल के समर्थन में टिप्पणी कर दी थी। कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सभी अध्यापकों को चेताया की सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी से बचें अन्यथा विभाग की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, बीएसए द्वारा उठाए गए कदम के बाद फेसबुक, व्हाट्सएप व टि्वटर पर अक्सर मशगूल रहने वाले गुरुजनों में हड़कंप की स्थिति हैं।