प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2021 के तहत चयनित शिक्षकों के वेतन भुगतान के संबंध में सूचना मांगी गई है।
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव ने सोमवार को सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देशित किया है कि 27 जनवरी को तीन बजे तक सूचना उपलब्ध कराएं कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से चयनित कितने शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण किया है। कितने शिक्षकों को वेतन भुगतान हो चुका है और कितनों को नहीं। वेतन भुगतान न होने का कारण भी पूछा है।