अनुपस्थित शिक्षकों समेत छह का रोका वेतन, स्पष्टीकरण तलब

वजीरगंज (गोंडा)। बेसिक शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर फुलटाइम टीचर अर्चना सिंह हस्ताक्षर बनाकर नहीं मिलीं। मेस के निरीक्षण के दौरान दो रसोईया शर्मिला वर्मा व सविता मौर्या भी बिना सूचना के नदारद मिलीं। बीएसए ने तीनों लोगों का एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया।


निरीक्षण के दौरान परिसर में लगी झाड़ियों को कटवाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडेय को निर्देशित किया। ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए वार्डन नीलम मिश्रा को निर्देशित किया। क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय कोमर का औचक निरीक्षण कर हस्ताक्षर बनाकर गायब प्रतिभा यादव व सुधांशु मिश्रा का एक दिन का वेतन व दो दिन से गायब सहायक अध्यापिका गीता का दो दिन का वेतन बाधित कर स्पष्टीकरण मांगा है।

इसके बाद बीएसए ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उपस्थित शिक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने में अभियान चलाकर सहयोग करें। अभिभावकों से फोन पर बात कर टीकाकरण कराने पर जोर दें।