सरकारी विद्यालय में फहराया गया उल्टा तिरंगा

बहराइच। संवाददाता
बहराइच: राजकीय हाईस्कूल विद्यालय ईटहा में फहराया गया उल्टा तिरंगा


शिवपुर ब्लाक के राजकीय हाईस्कूल विद्यालय ईंटहा में गणतंत्र दिवस पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को उल्टा फहरा दिया गया। ध्वज उल्टा लहराता रहा। विद्यालय के शिक्षकों व अन्य स्टाफ का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया।

खैरीघाट थाने के राजकीय हाईस्कूल विद्यालय पर बुधवार सुबह गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किए जाने के बाद जब स्थानीय लोगों की नजर उल्टे फहराते ध्वज पर गई तो उन्होंने जिम्मेदारों को गलती का एहसास कराने का प्रयास किया, लेकिन संबंधित शिक्षकों से संपर्क नहीं हो सका । अब सवाल यह उठता है कि जब इस समाज का बुद्धजीवी वर्ग कहलाने वाले शिक्षक की ओर से इस देश की आन मान व शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज का अपमान इस तरह से किया जाये तो क्या समझा जाए कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है। उन्हें पता ही नहीं है कि हम अपने राष्ट्रीय धरोहर राष्ट्र ध्वज का अपमान कर रहे हैं या सम्मान दे रहे हैं।