प्रयागराज। प्रतियोगी छात्रों ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का नया विज्ञापन जारी किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में ज्ञापन सौंपा।
युवा मंच के बैनर तले आयोग में ज्ञापन देने पहुंचे छात्रों ने कहा कि एलटो ग्रेड शिक्षकों के 1200 पदों से अधिक पद खाली हैं और इनका अधियाचन आयोग को मिल चुका है। इसके बावजूद अभ्यर्थी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में शीतला प्रसाद ओझा, ओम प्रकाश यादव, शिव कुमार पांडेय शामिल रहे। ब्यूरो