राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में बढ़ाएं परिषदीय छात्रों का प्रतिभाग- एडी बेसिक


कानपुर देहात, जनपद के दस विकास खंडों के सभी उज्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ जनपद की एसआरजी टीम की ओर से आयोजित ऑनलाइन गूगल बैठक में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ राजेश कुमार शाही ने अपने संबोधन में शिक्षकों से जीवन में परोपकार के नए आयाम हासिल करने को कहा। उन्होंने बताया कि  भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के आधार पर प्रति छात्र प्रति माह रूपये 1000 की दर से 4 वर्ष तक छात्रवृत्ति वितरित की जाती है जिसमें कानपुर देहात के 160 बच्चों हेतु यह छात्रवृत्ति भारत सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाती है। जिसकी जागरूकता ना होने के कारण बहुत कम बच्चे ही इसका फायदा उठा पाते हैं। और प्रत्येक वर्ष कानपुर देहात के कोटे की छात्रवृत्ति वापस चली जाती है।

अतः आप सभी लोग यह प्रयास करें कि सभी गरीब व वंचित बच्चों तक यह छात्रवृत्ति पहुंचाई जा सके। इसी कड़ी में मंडलीय मनोवैज्ञानिक व मुख्य वक्ता डॉ नरेश चंद व सहायक मंडलीय मनोवैज्ञानिक संध्या शुक्ला व नीरा सिंह के द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति तथा कोविड के महामारी के दौरान कैसे अपने को तथा समाज को नकारात्मक विचारों से उबरते हुए समाज को सकारात्मक विचार धारा के साथ जोड़ा जाए इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई। | आज की इस मीटिंग में जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त व डायट प्राचार्य अरुण कुमार शुक्ला ने भी शिक्षकों से कहा कि होनहार छात्रों के अभिभावकों को अपना आय प्रमाण पत्र व | जाति प्रमाण पत्र प्राथमिकता के आधार पर बनवाने के लिए प्रेरित करें। सालाना डेढ़ लाख रुपए तक की आय वाले अभिभावकों के कक्षा आठ में पढ़ने वाले परिषदीय बच्चे इस योजना के लिए पात्र होंगे। समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन न्याय पंचायत वार लक्ष्य | निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक फार्म भरवाए। बैठक का | आयोजन एवं संचालन स्टेट रिसोर्स ग्रुप सदस्य अजय कुमार गुप्ता, | अनंत त्रिवेदी एवं संत कुमार दीक्षित ने किया ।