बिना अनुमति के जनपद मुख्यालय न छोड़ें बेसिक शिक्षक, वरना होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

अलीगढ़ : 
शीतकालीन अवकाश में बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अनुचर बिना अनुमति के जनपद मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। अगर बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ा तो संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


बीएसए सतेंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है। चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जिले में मतदान केंद्र व मतदेय स्थल बनाए जा चुके हैं, जिसकी चुनाव आयोग को सूचना भेजी जा चुकी है। शीतकालीन अवकाश 16 जनवरी तक है। इस संबंध में उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कंपोजिट विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिका, शिक्षामित्र व अनुचरों को मुख्यालय न छोड़ने का आदेश दिया गया है।