टीजीटी व प्रवक्ता भर्ती में तदर्थ शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अहम सूचना जारी


लखनऊ:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएरसएस), प्रयागराज ने टीजीटी व प्रवक्ता भर्ती में भाग लेने वाले तदर्थ शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अहम सूचना जारी की है। यूपीएसईएसएसबी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर संजय सिंह व अन्य बनाम राज्य

सरकार मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार, तदर्थ शिक्षक अभ्यर्थियों को चयनित मानते हुए प्रशिक्षित स्नातक के 15 और प्रवक्ता के 3 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इन अभ्यर्थियों की चयन सूची चयन बोर्ड की वेबसाइट upsessb.org पर 17-12-2021 को जारी की गई थी।इन अभ्यर्थियों को संस्था आवंटन के लिए पदों की अनुपलब्धता को ध्यान में रखते हुए 30 दिसंबर से 13 दिसंबर तक पदवार, विषय, आरक्षण श्रेणी तथा वर्गवार की रिक्तियां अधिसूचित किए जाने के लिए निर्देश दिए गए थे।अब जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा अधिसूचित रिक्तियों के अनुसार, टीजीटी के 15 और प्रवक्ता के 3 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को संस्था का आवंटनन किया  गया  है।