बिना सूचना के जनपद छोड़ने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, पढ़े विस्तृत से जानकारी

 

बिना सूचना के जनपद छोड़ने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, पढ़े विस्तृत से जानकारी 

फर्रुखाबाद : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को बिना सूचनाएं के जनपद छोड़ना महंगा पड़ेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि अगर कोई अध्यापक बिना उन्हें सूचना दिए जिला छोड़ता है तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।प्रधानाचार्य भी जिला नहीं छोड़ेंगे।



जिला विद्यालय निरीक्षक डा. आदर्श त्रिपाठी ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर कहा कि संज्ञान में आया है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक बिना पूर्व अनुमति प्राप्त किए अवकाश लेकर जनपद से बाहर चले जाते हैं, शासकीय कार्य की दशा में ठीक नहीं है। इससे शासकीय कार्य प्रभावित होते हैं। इस स्थिति व आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिक्षक व प्रधानाचार्य बिना जिला विद्यालय निरीक्षक की लिखित अनुमति प्राप्त किए किसी भी प्रकार के अवकाश व जनपद से बाहर नहीं जाएंगे। साथ ही शिक्षक व प्रधानाचार्य अपना मोबाइल भी स्विच आफ नहीं रखेंगे। दिए गए निर्देश का पालन न करने पर कठोर कार्रवाई की जाएंगी।