यूपी में चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सात आईएएस अफसरों के तबादले

 

यूपी में चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सात आईएएस अफसरों के तबादले 
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फिर तेजी से तबादला एक्सप्रस चली है. इलेक्शन कमीशन की अधिसूचना से पहले दो नए पुलिस कैप्टन को नियुक्त किया गया है. वहीं, दो आईजी के तबादले हुए हैं.इन ट्रांसफर्स को उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव के चश्मे से देखा जा रहा है. हम आपको बता दें, चुनाव आयोग ने पहले ही सरकार को निर्देश दिए थे कि पुलिस और प्रशासन में कुछ बदलाव किए जाएं. इसके बाद सरकार ने इसपर काम शुरू कर दिया था.



2 आईजी की तैनाती में बदलाव

अब यूपी सरकार ने सात आईपीएस पदाधिकारियों के ट्रांसफर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि वाराणसी और चित्रकूट धाम रेंज के आईजी का तबादला किया गया है.


वीमेन पावर लाइन के डीआईजी के भी ट्रांसफर

जानकारी के अनुसार, वीमेन पावर लाइन 1090 के DIG का भी ट्रांसफर किया गया है और यहां एक एसपी की नियुक्ति की गई है. कानपुर देहात और आगरा पूर्वी ग्रामीण में भी नए एसपी की ड्यूटी लगाई गई है. बताया जा रहा है कि कानपुर नगर कमिश्नरेट से अपर पुलिस उपायुक्त की एसपी के पद पर तैनाती की गई है.


यहां देखें लिस्ट:

1. वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत चित्रकूट रेंज भेजे गये

2. चित्रकूट रेंज के आईजी सत्यनारायण वाराणसी रेंज के आईजी बनाए गए

3. 1090 में DIG रविशंकर छवि को DIG जेल हेडक्वार्टर बनाया गया

4. कानपुर देहात के SP केशव चौधरी बहराइच के कप्तान बनाए गए

5. बहराइच की कप्तान सुजाता सिंह- SP 1090 बनाई गईं

6. SP EOW स्वप्निल ममगैन को कानपुर देहात का कप्तान बनाया गया

7. कानपुर में तैनात DCP सोमेंद्र मीणा को SP पूर्वी आगरा बनाया गया