विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों का शत प्रतिशत टीकाकरण अनिवार्य रूप से किया जाएगा। जिन चुनाव कर्मियों को टीके की दोनों डोज लगे नौ माह बीत गए हैं, उन्हें बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इसके लिए शनिवार से कलेक्ट्रेट, विकासभवन, एलडीए औैर बीएसए कार्यालय परिसर में शनिवार से विशेष टीकाकरण कैम्प लगाए जा रहे हैं। इन चारों जगहों पर 22 जनवरी से टीकाकरण टीमें तैनात रहेंगी।
सुरक्षा
● निर्वाचन ड्यूटी कर्मियों के लिए आज से चार जगह शिविर लगेंगे
● दोनों डोज लगवाए नौ माह पूरे होने पर लगाई जा रही बूस्टर
अपर जिलाधिकारी (एफआर), प्रभारी अधिकारी-कार्मिक बिपिन मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के लिए नियुक्त किए सभी मतदान, मतगणना कर्मियों को कोरोना टीका लगना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन कर्मियों को दोनों डोज लगवाए नौ माह बीत गए हैं, उन्हें बूस्टर डोज लगेगी। जिन कर्मियों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उन्हें दूसरी डोज लगाई जाएगी।