खस्ताहाल प्राइमरी विद्यालयों को 'ग्रीन स्कूल' बनाने की तैयारी


वाराणसी। बेसिक शिक्षा विभाग ग्रीन स्कूलों की तर्ज पर 10 मॉडल स्कूल बनाने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिले के स्कूलों को चिह्नित कर इसे मॉडल बनाने की योजना है। जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। पास होने पर काम शुरू कर दिया जाएगा।


प्रोजेक्ट के लिए ऐसे स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है, जो बहुत ही खराब स्थिति में हैं। ऐसे स्कूलों का भी चयन किया जाएगा जो ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र में होंगे। विभाग की ओर से ऐसे स्कूलों की सूचना मांगी गई है। उम्मीद है कि अगले शैक्षिक सत्र से शुरुआत हो जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि ग्रीन स्कूल के तहत बिल्डिंग में रोशनी का बेहतर तरीके से प्रबंधन, भूकंप रोधी, वेंटिलेशन की अच्छी व्यवस्था पर आधारित ढांचा तैयार किया जाएगा। इसके अलावा स्मार्ट क्लासेज, शौचालय की व्यवस्था, लाइब्रेरी, सौर ऊर्जा, मैदान और झूलों की भी व्यवस्था होगी। इसे पूरी तरह इको फ्रेंडली बनाने की तैयारी की जा रही है, ताकि बच्चों को आगे चलकर पर्यावरण से जोड़ा जा सके