19 January 2022

प्रधानाचार्य भर्ती : आनलाइन करने में साढ़े सात हजार आवेदन पत्रों में गड़बड़ी

 प्रयागराज: अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के लिए वर्ष-2013 की प्रधानाचार्य भर्ती उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के गले अटक गई है। हाई कोर्ट के प्रश्न करने पर 31 जनवरी तक साक्षात्कार पूरा करा लेने का हलफनामा देकर चयन बोर्ड ने आफलाइन लिए गए आवेदन पत्रों को आनलाइन कराया था। यह काम जिस एजेंसी से कराया गया, उसने करीब साढ़े सात हजार आवेदन पत्रों में त्रुटियां कर दीं। चयन बोर्ड ने इस भर्ती विज्ञापन के लिए आफलाइन प्राप्त लगभग 25,000 आवेदन पत्रों को नए साल के पहले दिन वेबसाइट पर आनलाइन कराकर अभ्यर्थियों को आठ जनवरी तक त्रुटि सुधार का मौका दिया था। 




जब अभ्यर्थी आनलाइन हुए तो पता चला कि एजेंसी ने डाटा फीड करने में बड़ी संख्या में त्रुटियां कर दी हैं। चयन बोर्ड के सामने दिक्कत यह थी कि सभी आवेदन पत्रों की त्रुटि ठीक कराए बिना वह आगे की प्रक्रिया शुरू नहीं कर सकता था। साक्षात्कार का मौका न मिलने पर वंचित अभ्यर्थियों ने कोर्ट जाने की चेतावनी दी थी। चयन बोर्ड ने तीन बार तिथि बढ़ाई। इससे करीब एक सप्ताह की अनुमानित प्रक्रिया 15 दिन में पूरी हो पाई। इस तरह अंतिम तिथि 16 जनवरी तक करीब साढ़े सात हजार अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्रों की त्रुटियों को ठीक करके लाक किया। साक्षात्कार तिथि से दस दिन पहले बुलावा पत्र के नियम को देखते हुए जनवरी में साक्षात्कार शुरू होना मुश्किल है। चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा ठीक की गई त्रुटियों को उनके साक्ष्य के आधार पर पुन: जांचा जा रहा है। अन्य आवेदन पत्रों को भी सत्यापित कराया जा रहा है। कोई त्रुटि मिलने पर अब चयन बोर्ड अभिलेख से मिलानकर उसे ठीक करेगा, ताकि कोई अभ्यर्थी साक्षात्कार से वंचित न हों।