चुनाव ड्यूटी वाले शिक्षकों ने कि मतदान के लिए सुविधा की मांग

 

देवरिया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान तथा चुनाव में ड्यूटी से पूर्व मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।



प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह व जिला मंत्री आनंद प्रकाश यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा है विधान सभा चुनाव में हजारों शिक्षकों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। लोकतंत्री में सभी मतदाताओं को मतदान करने का अधिकार है। प्रारूप-12 के माध्यम से मतदान कर्मी एक या दो दिन पूर्व पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मतों का प्रयोग कर सकता है। शिक्षक नेताओं ने पति-पत्नी में से किसी एक को ड्यूटी से मुक्त करने,महिला पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी परिवर्तित कर प्रथम या द्वितीय मतदान अधिकारी बनाने, गंभीर बीमारी से पीड़ित, दिव्यांग शिक्षकों को ड्यूटी से मुक्त करने, महिला मतदान कर्मियों को आवागमन के लिए ट्रक के स्थान पर बस की व्यवस्था करने, उनकी ड्यूटी पास के मतदान केन्द्र पर लगाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में ऋषिकेश जायसवाल, निर्भय राय, शफीक अहमद खान, सुशील सिंह, बैजनाथ पति त्रिपाठी, रमेश प्रताप यादव आदि शामिल रहे।