यूपी बोर्ड व अविवि के फर्जी अंकपत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

अयोध्या : यूपी बोर्ड एवं अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के फर्जी अंकपत्र यहां तैयार किए जा रहे थे। अभियुक्त ¨पट्रिंग प्रेस के नाम पर यह काला कारोबार संचालित कर रहा था। इसकी भनक लगने के बाद कैंट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


अभियुक्त शहर की कृष्णानगर कालोनी निवासी मोहम्मद सलीम है। उससे हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं परास्नातक के फर्जी अंकपत्र बरामद किये गये हैं। सलीम से बरामद 23 अंकपत्र अयोध्या, गोंडा व बस्ती में स्थित नामचीन महाविद्यालयों एवं इंटर कालेजों के हैं। इन शिक्षण संस्थानों से जुड़े कुछ लोग भी संदेह के घेरे में हैं, जो सलीम को सादा अंकपत्र उपलब्ध कराते थे। कैंट थाना प्रभारी एपी सिंह ने बताया कि जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनसे भी पूछताछ की जाएगी।