सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा टली

लखनऊ। कै. मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की 16 जनवरी को होने वाली प्रवेश परीक्षा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई है। जानकारी के अनुसार शहर के तीन केन्द्रों पर होने वाली इस परीक्षा में लगभग चार हजार छात्र-छात्राओं को शामिल होना था।


यह प्रवेश परीक्षा डेढ़ महीने बाद होगी। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अभी कोरोना के मामले जितनी तेजी से बढ़ रहे हैं, उन हालात में प्रवेश परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं और ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं स्थगित करना उचित है।