शिक्षकों की समस्याओं पर किया गया मंथन

प्रयागराज : राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की बैठक प्रांतीय महामंत्री डा. रवि भूषण की अध्यक्षता में संघ के कैंप कार्यालय पर हुई। इसमें राजकीय शिक्षक संघ की समस्याओं पर विमर्श हुआ। 




राजकीय हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए बजट की मांग की। एलटी ग्रेड (पुरुष/महिला) के प्रवक्ता पद पर प्रोन्नत शिक्षकों के कार्यरत विद्यालयों में प्रवक्ता के रिक्त पदों के रहते हुए अन्यत्र विद्यालयों में पदस्थापित का विरोध हुआ। अहमद सिद्दकी, कोषाध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ उ. प्र. (भड़ाना गुट) में अब भी हैं। वह पांडेय गुट में नहीं शामिल हुए हैं। बैठक में बीएल पाल, राम पाल भारती, कुशाम, राम संजीवन, राम लखन पाल, डा. आरडी. शुक्ल आदि मौजूद रहे।