शिक्षिका ने पति से बताया जान का ख़तरा, थाने में तहरीर देकर लगाई सुरक्षा की गुहार


 शिक्षिका ने पति से बताया जान का ख़तरा, थाने में तहरीर देकर लगाई सुरक्षा की गुहार 

गोरखपुर: प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने पति से ही जान का खतरा होने की बात कही हैं। आरोप है कि शराब पीने का आदी पति रुपये के लिए प्रताड़ित करता है।रुपये न देने पर मार-पीट करता है। अब जान से मारने की धमकी देने लगा है। शिक्षिका की शिकायत पर चिलुआताल पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।



मोहल्‍ले के युवकों को घर बुलाकर शराब पिलाने का लगाया आरोप


पुलिस को दी तहरीर में शिक्षका ने लिखा है कि मोहल्ले में रहने वाले युवकों को घर बुलाकर उसके पति शराब पीते हैं। विरोध करने पर हंगामा व मार-पीट करते हैं। शिकायत करने पर कई बार ससुर ने मना किया तो उनसे भी मार-पीट करते हैं। 27 जनवरी की सुबह युवकों को घर में बुलाकर उनके पति शराब पी रहे थे। मना करने पर पिटाई कर दी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।पति की इस हरकत की वजह से वह नौकरी नहीं कर पा रही हैं। बेटा भी पढ़ाई नहीं कर पा रहा है। प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल विनोद अग्निहोत्री ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।