लखनऊ : विधानसभा चुनाव से पहले शासन ने छह और आइएएस व पांच पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें विशेष सचिव स्तर के तीन अधिकारियों को गृह विभाग में तैनाती दी गई है। जबकि पांच एसडीएम को इधर से उधर किया गया है। इनमें 2006 बैच के आइएएस अधिकारी आरपी पांडेय को प्रोन्नति प्रदान की गई है। विशेष सचिव, गृह के पद पर तैनात राजेंद्र प्रताप को सचिव, गृह के पद पर तैनाती दे दी गई है।
नाम - वर्तमान - नवीन तैनाती
’राजेंद्र प्रताप सिंह - विशेष सचिव, गृह - एमडी, उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम’राजेश कुमार राय - अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) - विशेष सचिव, गृह
’शिवकांत द्विवेदी - विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण - विशेष सचिव, गृह
’राकेश कुमार मालपानी - विशेष सचिव, औद्योगिक विकास व अवस्थापना - विशेष सचिव, गृह
’एसवीएस रंगाराव - प्रतीक्षारत - सचिव, उप्र मानवाधिकार आयोग
’आरपी पांडेय - विशेष सचिव, गृह - सचिव, गृह।
पीसीएस अधिकारी
’नवोदित शर्मा - एसडीएम, फीरोजाबाद - एसडीएम, मैनपुरी’अरुण कुमार मिश्र - एसडीएम,श्रवस्ती - एसडीएम,बलिया।
अशोक कुमार - एसडीएम,चंदौली - एसडीएम,रायबरेली’आशीष कुमार मिश्र - एसडीएम,पीलीभीत - एसडीएम,रायबरेली’आत्रेय मिश्र - एसडीएम, गोंडा - एसडीएम, बलिया।
15 पीपीएस अफसरों का भी स्थानांतरण
लखनऊ : शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 15 और अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें छह अपर पुलिस अधीक्षक व नौ पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैं। वहीं अभिसूचना मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक विनय चंद्रा का अपर पुलिस अधीक्षक यातायात अलीगढ़ के लिए किया गया तबादला रद कर दिया गया है। वह अभिसूचना मुख्यालय में ही रहेंगे।
चार जिलों के सीएमओ सहित 61 चिकित्साधिकारियों के तबादले
पहले चार जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सहित 61 चिकित्साधिकारियों के तबादले किए गए। सीएमओ के अलावा 45 जिलों के अस्पतालों में नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) की भी तैनाती की गई।