कबाड़ी की गाड़ी में मिलीं सरकारी स्कूल की किताबें

बदायूं : बच्चों को पुस्तकें वितरित करने के बजाय कबाड़ी को बेच दी गईं। गुरुवार को पांच-छह बोरे में पुस्तकें भरकर ले जा रहे कबाड़ी को ग्रामीणों ने रोक लिया। इसका वीडियो वायरल हुआ तब अधिकारी हरकत में आए और जांच बैठाई। दोपहर को ग्राम चंगासी में एक कबाड़ी के लोडर वाहन में बोरे लगे हुए थे। 



आसपास पुस्तकें बिखरी देखकर ग्रामीणों को शक हुआ तो उसे रोक लिया। देखा कि वाहन में इसी सत्र की किताबें हैं तो आक्रोश फैल गया। हंगामा होता देख कबाड़ी पुस्तकें छोड़कर भाग गया।