लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शनिवार को भी अवकाश रहेगा। असल में, परिषद के नियंत्रण वाले कक्षा एक से आठ तक विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहा है। इसी बीच सरकार ने नौ जनवरी को कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर सभी शैक्षिक संस्थानों को 16 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
इन संस्थाओं में कक्षाएं आनलाइन चल रही हैं। परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी किया है कि कक्षा आठ के तक प्राथमिक व मान्यता प्राप्त विद्यालय शनिवार को भी बंद रहेंगे। साथ ही शासन कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद विद्यालय बंद करने की समय सीमा और बढ़ा सकता है।