लखनऊ। नई पेंशन को सही ठहराने संबंधी कुछ संगठनों के बयान का विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन करने वाली पार्टियों का ही वह समर्थन करेंगे।
उप्र. राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा है कि कुछ कर्मचारी संगठनों द्वारा नई पेंशन का समर्थन करने व सीएम से मिलकर उनके कार्यों से सरकारी कर्मचारियों के खुश होने की बात कहना न्यायोचित नहीं है। ऐसे लोग सरकार व कर्मचारियों को भ्रमित कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के महामंत्री शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए मौजूदा सीएम ने सांसद रहते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था। अब वे सीएम हैं तो उन्हें इस पर कार्यवाही करनी चाहिए।