सभी कर्मचारी जो चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे, पोस्टल बैलेट का उपयोग जरूर करे। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखे


 सभी कर्मचारी जो चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे, पोस्टल बैलेट का उपयोग जरूर करे। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखे 

सभी कर्मचारी जो चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे, पोस्टल बैलेट का उपयोग जरूर करे। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखे



 1- चुनाव प्रशिक्षण में जाने से पूर्व अपने वोटर कार्ड की फोटो कॉपी करवाकर अवश्य रख लें।


2- अपने चुनाव प्रशिक्षण के डयूटी कार्ड की छायाप्रति करवाकर अवश्य रख लें। 


3- चुनाव प्रशिक्षण में जाते समय उक्त दोनों प्रपत्र(प्रशिक्षण ड्यूटी की छायाप्रति, वोटर आई डी की छायाप्रति) ध्यान से अपने साथ ले जायें।


4- आपका नाम मतदाता सूची में किस भाग संख्या व क्रमांक पर है इसे भी पहले से पता करके जाएं, जिससे किसी भी असुविधा से बच सकें।


5- प्रशिक्षण में जाकर फॉर्म 12 अवश्य भरें जिससे आपका पोस्टल बैलेट प्राप्त हो सके।


6- सबसे महत्वपूर्ण जब आपका पोस्टल बैलेट आ जाये तो मतदान अवश्य करें, जिससे आपके मतपत्र का दुरुपयोग न हो सके।