‘परीक्षा पे चर्चा’: ‘शिक्षा के नए प्रचलन से रूबरू होने का मौका’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से इस वर्ष के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह पहल भारत के ऊर्जावान युवाओं के साथ संवाद स्थापित करने के साथ-साथ विश्व में शिक्षा के उभरते प्रचलन से रूबरू होने का बेहतर मौका है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम नजदीक आ रहा है। हम तनाव मुक्त परीक्षा पर चर्चा करेंगे। अपने बहादुर परीक्षार्थियों, उनके परिजन और शिक्षकों का फिर से सहयोग करेंगे। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम को सीखने का एक शानदार अनुभव बताया। साथ ही कहा कि यह युवाओं से जुड़ने और उनकी चुनौतियों व आकांक्षाओं को बेहतर तरीके से समझने का अवसर है। स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का पहला संस्करण 16 फरवरी 2018 को आयोजित हुआ था



प्रतियोगिता के लिए तय किए गए विषय

‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में छात्रों के वास्ते कुछ विषय तय किए गए हैं। इनमें कोविड-19 के दौरान परीक्षा तनाव प्रबंधन रणनीति, अपने गांव एवं शहर का इतिहास, आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर स्कूल, स्वच्छ भारत-हरित भारत और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषय शामिल हैं।