शिक्षकों के उपार्जित अवकाश पोर्टल पर नहीं हुए अपलोड


शिक्षक नेता ने अपलोड करने की उठाई मांग

फर्रुखाबाद स्कूल शिक्षा महानिदेशक के आदेश के बावजूद शिक्षकों के उपार्जित अवकाश मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए। इससे शिक्षकों में नाराजगी है। शिक्षक नेता ने उपार्जित अवकाश अपलोड करने की मांग उठाई है। इस संबंध में वह बीएसए व डीएम को ज्ञापन देंगे।



नौकरी अवधि में प्रतिवर्ष शिक्षकों को एक-एक उपार्जित अवकाश मिलता है। किस शिक्षक के कितने उपार्जित अवकाश हैं, इसका विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश स्कूल शिक्षा महानिदेशक अनामिका सिंह ने छह जनवरी को दिया था 30 जनवरी तक शिक्षकों के उपार्जित अवकाश पोर्टल पर अपलोड किए जाने थे, लेकिन वह मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि रविवार तक उपार्जित अवकाश पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए हैं। इस संबंध में बीएसए और डीएम को ज्ञापन देकर जल्द अपलोड कराने की मांग की जाएगी। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है। वह खंड शिक्षा अधिकारियों से इसकी जानकारी करेंगे। अगर पोर्टल पर उपार्जित अवकाश अपलोड नहीं हुए हैं, तो अपलोड कराया जाएगा।