प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के लिए गुरुवार को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए। प्रवेश पत्र पर परिवहन निगम की बसों में अभ्यर्थियों को अप एवं डाउन ट्रिप के लिए निश्शुल्क सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी है। परिवहन निगम को जानकारी दी जा चुकी है। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 80 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी डाउनलोड कर चुके हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने के पर्याप्त इंतजाम हैं।