69000 भर्ती के इस मामले में शिक्षामित्रों ने एससीईआरटी पर किया प्रदर्शन



लखनऊ। बेसिक शिक्षा में 69 हजार शिक्षक भर्ती में भारांक देकर नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने मंगलवार को निशातगंज स्थित एससीईआरटी पर प्रदर्शन किया। काफी कमतीपू उनको खदेड़ दिया। लेकिन ये सभी देर तक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मांग को लेकर दिनभर इको गार्डन में प्रदर्शन करते रहे प्रदर्शन करने वालों में जमाल अहमद, अंजू, उषा कुमारी, रागिनी सिंह, लक्ष्मी सिंह, सना खातून समेत कई शिक्षामित्र शामिल थे।