UPBEB द्वारा इस परीक्षा के लिए जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक इसका रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को जारी किया जाना है। इस शेड्यूल के मुताबिक 23 जनवरी को परीक्षा आयोजित होने के बाद इसकी आंसर की 27 जनवरी 2022 को जारी की जानी थी और बोर्ड ने इसे तय समय पर जारी भी कर दिया है। अभ्यर्थी इस आंसर की पर अब 1 फरवरी 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज करायी गयी आपति पर विषय विशेषज्ञ की समिति गठित करके परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा उसका निराकरण किया जाएगा तथा 21 फरवरी को इस परीक्षा की संसोधित आंसर की जारी की जाएगी।
शिक्षक बनने के लिए कितनी परीक्षाओं में होना होगा सफल :
UPTET में सफल होने वाले अभ्यर्थी राज्य में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं। उत्तर प्रदेश में 2018 में निकली 69 हजार असिस्टेंट शिक्षकों की भर्ती में UPTET में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिला था और इसमें शिक्षक की नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को एक और परीक्षा में हिस्सा लेना था। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की थी और मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी, उन्हें ही असिस्टेंट शिक्षकों के पद पर नियुक्त किया गया था।