सख्ती: 20 मदरसोें और 30 स्कूलों को वैक्सीन न लगाने पर नोटिस


लखनऊ।15 से 18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को कोरोना वैक्सीन लगाने में लापरवाही बरतने वाले 20 मदरसों और 20 विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है। 




कई निर्देशों के बाद भी शहर के 20 मदरसे और 30 माध्यमिक स्तर के विद्यालय ऐसे मिले हैं। जिन्होंने अपने यहां अध्ययनरत एक भी छात्र-छात्रा का वैक्सीनेशन नहीं दिखाया। कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति उदासीनता देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने सभी को नोटिस जारी कर 24 जनवरी तक टीकाकरण पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए हैं।