प्रधानाचार्या समेत 19 मतदान अधिकारी प्रशिक्षण में गायब रहे, एफआईआर दर्ज करने के आदेश

 

एफआईआर नहीं तो कार्याध्यक्षों पर कार्रवाई की संस्तुति होगी
ललितपुर विधानसभा चुनाव को लेकर पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसमें जीजीआईसो प्रधानाचार्या समेत 19 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह ने अनुपस्थित रहने वालों का एक दिन का वेतन काटने और इनके खिलाफ तीन दिन में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।



विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु पीठासीन एवं मतदान अधिकारी के शनिवार को हुए प्रशिक्षण में जीजीआईसी की प्रधानाचाया पूनम मलिक, पीजीटी माध्यमिक शिक्षा मोहन मोहिनी गुप्ता, सहायक अध्यापक मर्दन सिंह इंटर कॉलेज नितिन कुमार अग्निहोत्री, प्रधान अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग देशभक्त चतुर्वेदी, वरिष्ठ सहायक बेसिक शिक्षा विभाग शिवम अग्निहोत्री, सहायक अध्यापक

विवेक समले, खेमचंद्र प्रधान अध्यापक रामनरेश, राजीव कुमार जैन, संजीव कुमार अनंत प्रताप सिंह, सहायक भू-वैज्ञानिक खनिज विभाग शशांक शर्मा शामिल हैं।

इनके अलावा वरि प्रावि सहा. कृषि विभाग महेंद्र सिंह चौहान, सहायक भूमि संरक्षण निरीक्षक सिंचाई कल्पना लिटौरिया एवं जल संसाधन विभाग, जूनियर इंजीनियर सिंचाई विभाग हिमांशु सोनी, अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता विभाग रघुनाथ प्रसाद, लेखाकार कोषागार राजकुमार कुशवाहा, जूनियर इंजीनियर राखि लोनिवि देवेंद्र सिंह यादव एवं प्रवक्ता राजकीय पॉलीटेक्निक तालबेहट विकास आर्या

अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम आलोक सिंह ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का घेतन रोकने के साथ-साथ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के लिए संबंधित कार्यालय अध्यक्ष को निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि यदि तीन दिन में एफआईआर दर्ज नहीं कराई जाती है तो कार्यालयाध्यक्ष की निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने में संलिप्तता मानते हुए उनके विरुद्ध निर्वाचन आयोग को अग्रेत्तर कार्रवाई को पत्रप्रेषित किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण का समय सुबह 10 बजे से शाम 5. बजे तक है, जो कर्मचारी सुबह 10. बजे के बाद प्रशिक्षण में उपस्थित होते हैं, उन्हें प्रशिक्षण लेने के बाद भी अनुपस्थित माना जाएगा और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।