29 January 2022

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 18 मतदान अधिकारी, अब कर्मचारियों पर होगी एफआईआर

ललितपुर। विधानसभा चुनाव के लिए पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को प्रथम दिन राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया जिसमें मंडी सचिव एवं पूर्ति निरीक्षक समेत अठारह अधिकारी व शिक्षक अनुपस्थित रहे जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का अनुपस्थित दिवस का वेतन रोकने और एफआइआर कराने के निर्देश दिए।


प्रशिक्षण सत्र के दौरान सहायक अध्यापक बृजेश कुमार, नेहा साहू, संदीप सिंह, रमेश कुमार झा, महेंद्रकांत अग्निहोत्री, प्रधानाध्यापक सखीराम, कमलेश कुमार दीक्षित, जेई सिंचाई विभाग धमेंद्र पटेल, वरिष्ठ सहायक सिंचाई विभाग फिरोज असलम, राजेश कुमार निरंजन, रजनीश चंद्र चतुर्वेदी, वरिष्ठ सहा राइकॉ माध्यमिक शिक्षा विभाग वृंदावन लाल, वरिष्ठ सहायक वाणिज्य कर विभाग रुपेश मलेटिया, विधिक माप विज्ञान विभाग श्रुतसेन सिंह, लेखाकार कोषागार राजेश कुमार तिवारी, पूर्ति निरीक्षक पूर्ति विभाग रिचा नगाइच, वरिष्ठ सहायक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेंद्र कुमार शुक्ला , संजय यादव सचिव कृषि उप मंडी समिति अनुपस्थित रहे।

जिस पर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुपस्थित कर्मियों का 27 जनवरी का एक दिन का वेतन रोकने के साथ-साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने को कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए, साथ ही यह भी निर्देश दिए कि यदि संबंधित कार्यालयाध्यक्ष द्वारा तीन दिवस के भीतर प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं कराई जाती है तो कार्यालयाध्यक्ष की निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने में संलिप्तता मानते हुए उनके विरुद्ध निर्वाचन आयोग को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी केएन पांडेय, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सलीम खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान सहित प्रशिक्षण ले रहे समस्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम सहित ईवीएम प्रशिक्षक एवं मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित रहे।
पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम का जीआईसी में हुआ प्रशिक्षण
विधानसभा निर्वाचन के लिए हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम का प्रशिक्षण कुल 660 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम को प्रशिक्षण प्राप्त करने को बुलाया गया। प्रत्येक कक्ष में एक मास्टर ट्रेनर एवं एक ईवीएम प्रशिक्षक मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त पीठासीन अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन के समय अपने दायित्वों की चेक लिस्ट तैयार कर उक्त चेकलिस्ट के अनुसार अपने कार्यों को पूर्ण करें। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी पीठासीन अधिकारी/ मतदान अधिकारी-प्रथम पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं ईवीएम को प्रयोग में लाने की विधि भलीभांति सीख लें, जिससे कि उन्हें मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। मतदान के दिन, मतदान चिह्नित नामांकन नामावली के आधार पर ही कराया जाएगा।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet