लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना के हालात की समीक्षा करने के बाद बुधवार को निर्देश दिया कि कक्षा दस तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा। इसके बाद शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए। इसमें कहा गया है कि 11वीं और 12वीं (15 से 18 वर्ष आयु) के छात्रों को सिर्फ टीकाकरण के लिए स्कूल बुलाया जाएगा। अगले दिन उन्हें अवकाश दिया जाएगा।
अवकाश के दिनों में सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल आनलाइन क्लास चला सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जारी शासनादेश में कहा गया था कि दसवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। आनलाइन क्लास के संबंध में कोई निर्देश नहीं थे। इसके अलावा शासनादेश में छह जनवरी से 14 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश के ¨बदु को कोरोना के एक हजार सक्रिय मामले होने पर लागू होने वाले प्रतिबंधों के साथ लिख दिए जाने से असमंजस की स्थिति बनी रही। अभिभावक और स्कूल संचालक समझ नहीं पा रहे थे कि स्कूलों की बंदी के आदेश प्रदेशभर के लिए हैं या यह व्यवस्था सिर्फ एक हजार से अधिक केस वाले जिलों पर ही लागू होगी।