ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 का प्रश्नपत्र आउट होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एसआइटी का गठन किया गया था। फरार आरोपितों की तलाश में टीम के द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
जांच के दौरान पता चला है कि प्रश्न पत्र आउट कराने का मुख्य आरोपित संजय उपाध्याय ही में गौतमबुद्ध नगर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर भी रहा था। तैनाती के दौरान ही उसकी मुलाकात राय अनूप प्रसाद से हुई थी। सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच चल रही है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी होने पर एसआइटी टीम को अहम जानकारी मिल सकती है।
एसटीएफ ने आरोपित निलंबित सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय व प्रिंटिंग प्रेस मालिक राय अनूप प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया था। एसटीएफ ने कुछ प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।